दुनिया के सभी दुखी लोग सोचते हैं कि ब्रह्माण्ड में ही कुछ गड़बड़ी है। उस गलती को समझाने के लिए, या अपने इस गलती का हिस्सा होने का कारण बताने के लिए, उनके पास हर तरह की फिलोसफी होती है। सद्गुरु कह रहे हैं कि हर संभव तरीके से वास्तविकता से जुड़े रहकर ही कोई ज्ञान प्राप्त कर सकता है, अपने दिमाग में बेकार की बातें सोचकर नहीं।
एक योगी, युगदृष्टा, मानवतावादी, सद्गुरु एक आधुनिक गुरु हैं, जिनको योग के प्राचीन विज्ञान पर पूर्ण अधिकार है। विश्व शांति और खुशहाली की दिशा में निरंतर काम कर रहे सद्गुरु के रूपांतरणकारी कार्यक्रमों से दुनिया के करोडों लोगों को एक नई दिशा मिली है। दुनिया भर में लाखों लोगों को आनंद के मार्ग में दीक्षित किया गया है।